Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार बरामद

अमृतसर (वार्ता). पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नकदी और हथियार बरामद किए हैं।
एडीसीपी सिटी-3 श्री अभिमन्यु राणा, आईपीएस के निर्देश पर पुलिस आयुक्त अमृतसर द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस और सीआईए स्टाफ अमृतसर ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।
पुलिस आयुक्तालय से शुक्रवार को जारी सूचना अनुसार पुलिस ने गश्त दौरान 16 मई को तस्कर जोबनजीत सिंह निवासी नौशहरा तरनतारन को दो सौ ग्राम हेरोइन सहित 100 फुट रोड से गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर जोबनजीत के खुलासे पर उसके मित्र के निवास ग्राम चीमा कलां, जिला तरनतारन से 02 किलो 400 ग्राम हेरोइन, 01 किलो 950 ग्राम नशीला पाउडर, सात लाख 40 हजार रुपये (ड्रग मनी) और एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन सहित पांच कारतूस बरामद किये गए।
गिरफ्तार आरोपी जोबनजीत सिंह पाकिस्तान स्थित नशीले पदार्थों के तस्करों के फोन से संपर्क में था और वह थाना घरिंडा के गांव भरोपाल के इलाके से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप लेता था और आगे सप्लाई करता था। जोबनजीत के संपर्कों को पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।