सीमा सन्देश न्यूज. सूरतगढ़। पिछले माह थर्मल की आवासीय कॉलोनी में अफीम के लगे हजारों पौधों के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में पुष्टि होने के बाद राजियासर पुलिस ने सहायक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि डीएसटी व राजियासर पुलिस ने पिछली 17 मार्च को दबिश देकर सुपर थर्मल पावर प्लांट की आवासीय कॉलोनी के आर-3/1 आवास के बाहर खाली पड़ी भूमि पर हजारों की संख्या में अफीम के पौधे लगे जब्त किए थे। डीएसटी के उप निरीक्षक दारासिंह शेखावत के साथ पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर अफीम की खेती होने के संदेह में 5270 पौधों को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया था। इन पौधों के नमूनों को जांच के लिए एफएसएल प्रयोगशाला में भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट में ये पौधे अफीम के होने की पुष्टि हो गई। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि सहायक अभियंता उदय सिंह के खिलाफ 8/18 एनडीपीएस एक्ट प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।