अमेरिकी रैपर फ्लो रायडा के 6-वर्षीय बेटे ज़ोहर हाल ही में न्यू जर्सी में अपनी मां के 5वीं मंज़िल पर स्थित अपार्टमेंट की खिड़की से गिर गए जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं। रैपर की पूर्व-पार्टनर व ज़ोहर की मां एलेक्सिस ऐडम्स ने अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के मालिकों पर केस किया। बकौल एलेक्सिस, खिड़कियों में गलत आकार के गार्ड लगे थे।