इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का लाभार्थी उत्सव कल
by seemasandesh
पूर्व तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने ली वीसी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से एक साथ लाभ हस्तांतरण करने और इस योजना के लाभार्थियों से संवाद के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे राज्य स्तर और सभी जिला स्तरों पर लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में लाभार्थी उत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया। वीसी में जिले से राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम से एडीएम प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा, डीएसओ विनोद कुमार, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया, तहसीलदार भावना शर्मा जुड़े। डीएसओ विनोद कुमार ने बताया कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैम्प में जो पंजीयन कर रही है उनका त्वरित रूप से लाभ देने के लिए लाभार्थी उत्सव का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निर्धारित दिन से लाभ की राशि का हस्तानांतरण डीबीटी माध्यम से सोमवार को एक साथ पूरे प्रदेश में करेंगे। उन्होंने बताया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे अतिथियों व लाभार्थियों का आगमन व स्वागत, 12.05 बजे स्वागत भाषण होगा जो खाद्य एवं नागरिक मंत्री देंगे। 12.15 बजे महंगाई राहत कैम्प पर फिल्म का प्रदर्शन, 12.20 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की वीडियो फिल्म का प्रदर्शन, 12.25 बजे मुख्यमंत्री की ओर से स्क्रीन पर बटन दबाकर लगभग 10 लाख लाभार्थियों को एक साथ लाभ का हस्तान्तरण, 12.35 बजे विभिन्न जिलों के 10 लाभार्थियों से संवाद, 1 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उद्बोधन के बाद राष्ट्रगान के साथ लाभार्थी उत्सव का समापन होगा।