Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एडीजे तेनगुरिया ने सरपंचों व सचिवों के साथ बैठक की

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान को ग्राम पंचायत तक ले जाने व जागरूकता संदेश लोगों के बीच पहुंचाने हेतु जिले के समस्त सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों के साथ जिला कलक्टरेट के वीसी सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में वीडियो काँफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें जानकारी दी गई कि 13 मई को देशभर में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण हेतु द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में इस अभियान को ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्राम स्तर पर सिविल, आपराधिक, राजस्व प्रकृति के लंबित व प्री-लिटिगेशन के मामलों में पक्षकारों के बीच सुलह कराये जाने को प्राथमिकता दी गई है।
तेनगुरिया ने वीसी में जिले के समस्त सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर नवाचार के रूप में एक अभियान चलाया गया है, जिसमें जन प्रतिनिधियों की अहम भूमिका सुनिश्चित की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर न्यायालय के लंबित प्रकरण व ग्राम पंचायत स्तर के प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण पर ग्राम पंचायत स्तर पर ही सरपंच की अध्यक्षता में करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि इससे आमलन के समय व पैसे की बचत होने के साथ ही उसे राहत मिल सके और उसके प्रकरण का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निराकरण हो सके।
तेनगुरिया ने समस्त सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों से अपील की है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर प्री-काउंसलिंग की कार्यवाही कर अधिक से अधिक प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण करने का प्रयास करें। इस वीसी में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वैभव अरोड़ा व विक्रम जोरा भी उपस्थित थे।