रायपुर. ऑल इंडिया अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में बालक एकल सेमीफाइनल में रायपुर के मो. आरिज को दो घंटे के ज्यादा समय तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मो. आरिज को बंगाल के संकल्प सहनी ने तीन सेटों तक चले मैच में 6-4, 4-6, 4-6 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं, बालक एकल दूसरे सेमीफाइनल में टॉप सीड अनिकेत चौबे को महाराष्ट्र के सक्षम ने 6-4, 2-6, 3-6 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बना ली। रायपुर में मेजबानी में आयोजित इस स्पर्धा में अब सक्षम और संकल्प के बीच शुक्रवार को बालक एकल फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में विजेता व उवविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।
युगल में भी मो. आरिज की जोड़ी हारी
बालक युगल सेमीफाइनल में भी मो. आरिज व अनिकेत चौबे की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। आरिज व अनिकेत की जोड़ी को महाराष्ट्र के सक्षम भंसाली व देवराज मंदाडे ने 6-7 (3), 4-6 से हराकर बाहर कर दिया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में संकल्प साहनी व आहान मिश्रा ने हेरंभ पोहाने व सार्थक सुंदरानी को6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। बालक युगल और बालिका एकल फाइनल मुकाबले भी शुक्रवार को खेले जाएंगे।