Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कंपनी के पैसों से ठाठ कर रहे थे अशनीर और उनकी फैमिली

नई दिल्ली

फिनटेक कंपनी भारतपे (Bharatpe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, Bharatpe ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटा दिया गया है। इसके साथ ही Bharatpe ने दावा किया है कि कंपनी के फंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता में ग्रोवर के परिवार और संबंधियों की लिप्तता भी पाई गई है। 

Bharatpe ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण से भारतपे, इसके मेहनती कर्मचारियों और ग्लोबल टेक्नोलॉजी की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देगा। ग्रोवर अपने गलत कामों की वजह से अब कंपनी के संस्थापक या निदेशक या कर्मचारी तक नहीं हैं।’’ 

जांच के बाद लिया फैसला: दरअसल, अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ शिकायतों को देखते हुए BharatPe के बोर्ड ने कंपनी के आंतरिक नियंत्रणों की गहन समीक्षा का निर्देश दिया था। कंपनी के बयान के मुताबिक इस समीक्षा का नेतृत्व स्वतंत्र बाहरी सलाहकारों द्वारा किया गया है। इस जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक ग्रोवर परिवार और उनके रिश्तेदार कंपनी के पैसे के व्यापक दुरुपयोग में लगे हुए हैं। इसमें नकली सेलर बनाना शामिल है।