उदयपुर। चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात ‘राती मंगरी’ के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, बांसी बोहेड़ा के पास भियाना निवासी दिनेश चंद्र गाडरी पुत्र रामलाल के पुत्र का मुंडन कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम मंडफिया के पास घोड़ा खेड़ा बावजी में होना था। इसके लिए दिनेश गाडरी अपने रिश्तेदारों के अलावा गांव के परिचितों को साथ लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा रहे थे। तभी अचानक राती मंगरी के पास देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते हुए खाई में जा गिरी।
कहा जा रहा है कि राती मंगरी के पास अचानक ट्रैक्टर का गेर फंस गया था और ट्रैक्टर पलटी खाते हुए खाई में जा गिरा। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी थी। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर भादसोड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सेन मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायलों को भादसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
इन लोगों की हुई मौत
बता दें कि 50 वर्षीय गंगा पत्नी हीरा लाल, हमेरा पत्नी भेरूलाल गाडरी तथा कालू लाल भोपाजी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल अन्य लोगों का उपचार जारी है। घायलों में से चार लोगों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायलों में अधिकांश लोगों को हाथ पैरों पर चोटें आई हैं।