Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चोरों को पकड़ने की मांग को लेकर सीआई को दिया ज्ञापन

सादुलशहर (सीमा संदेश)। करीब एक माह पूर्व वार्ड नंबर 6 खीचडान बास में एक मुनीम के घर में चोरी प्रकरण को लेकर पीडित परिवार ने फुटेज हासिल किए हैं, वहीं सादुलशहर पुलिस से प्रकरण का खुलासा करने की मांग की है। पीडित भूपराम पुत्र रामकरण ने धानमंडी के सभी निजी कर्मचारियों, श्रमिक नेताओं एवं व्यापारिक नेताओं के साथ गत दिनों सीआई सुमेर सिंह इंदा से मुलाकात कर फुटेज और ज्ञापन सौंपा। निजी कर्मचारी संघ के संरक्षक तुलसीराम सारस्वत एवं धान मंडी के श्रमिक नेता श्यामलाल खंडा ने बताया कि पीडित भूपराम एक फरवरी शनिवार को परिवार सहित श्रीगंगानगर गया था और दो फरवरी को वापस रात्रि नौ बजे जब घर पहुंचा तो घर के अंदर के ताले टूटे हुए थे। तीन फरवरी को पुलिस थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल धींगडा ने थाना प्रभारी को दिये पत्र में बताया कि धान मंडी के भूपराम के मकान में हुई चोरी के प्रकरण का खुलासा कर चोरी करने वाले गैंग को शीघ्र गिरफ्तार कर चुराए गए गहने, सामान एवं नकदी बरामद कर पीडित भूपराम को दिलाए जाएं। सीआई सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि भूपराम द्वारा दर्ज करवाए गए चोरी प्रकरण का अनुसंधान चल रहा है। कुछ फुटेज भी प्राप्त हुए हैं। संभावना है कि प्रकरण का कुछ दिनों में खुलासा हो जाएगा।