श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एएनआई) ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के तौर पर हुई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश रचने समेत अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई है।
आतंकी उबैद पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के लगातार संपर्क में था। जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तानी आकांओं को को विशेष रूप से सुरक्षा बलों की आवाजाही के बारे में लगातार जानकारी दे रहा है। उधर डोडा जिले के गंदोह में विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने गंदोह में पांच आतंकियों के घरों व ठिकानों में दबिश दी।
इस दौरान दौरान मिले सबूतों को जब्त किया गया है। एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृतक कश्मीर (पीओजेके) में सक्रिय पांच स्थानीय आतंकियों के घरों व ठिकानों की तलाशी ली है।
इनमें आटा मोहम्मद उर्फ आदिल मुबस्सीर निवासी टंटा (कहारा), मोहम्मद यासिर उर्फ शाहिद निवासी कुंथल टंटा, मोहम्मद शफी उर्फ नदीम भाई निवासी त्रिंकल (कहारा), अमजद अली उर्फ राशिद निवासी त्रिंकल (कहारा) एवं मजीद हुसैन उर्फ अबू जाहिद साकिब निवासी मनोई तहसील मिर्च पिंगल गंदोह शामिल हैं।
ये आतंकी नब्बे के दशक की शुरूआत में पीओजेके जा चुके हैं और वर्तमान में वहीं से वर्चुअल मोड से स्थानीय युवाओं से संपर्क कर उन्हें आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं।