Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…

  • जंक्शन स्टेशन पर घायल महिलाओं ने कहा, अर्जुन नहीं होते तो शायद हम भगवान के प्यारे हो जाते
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। कुछ ऐसा ही घटित हुआ हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर। इस पूरे घटनाक्रम को देखने पर हर किसी को ‘जाखो राखे साइयां, मार सके न कोई’ कहावत को मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हुआ यूं कि एक ही गांव के दस जने जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कालका-हरिद्वार ट्रेन में सफर करने को पहुंचे। अचानक गाड़ी के चलने पर इसमें सवार हो रही दो महिला व एक पुरुष ट्रेन से नीचे गिर पड़े। संतुलन बिगड़ने की वजह से वह ट्रेन से नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ने लगी थी। तत्काल आरपीएफ थाना के कांस्टेबल अर्जुनराम ने तीनों को धक्का मारकर ट्रेन की पहुंच से दूर किया। इससे तीनों की जान बच गई। कांस्टेबल ने तत्काल तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार दिलाने की व्यवस्था की। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम के दौरान तीनों को मामूली चोट ही आई। प्राथमिक उपचार देकर तीनों को रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव पक्काभादवां के दस जने गुरुवार रात को कालका-हरिद्वार ट्रेन पकड़ने को गए थे। सभी को हरिद्वार जाना था। इस दौरान ट्रेन के कोच में प्रवेश करते समय अचानक कौशल्या देवी, रुकमा देवी व एक अन्य जना नीचे गिर गए। आरपीएफ थाना के कांस्टेबल अर्जुन राम ने तत्काल तीनों को घसीटकर ट्रेन की पकड़ से दूर किया। इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया। बाद में तीनों को रवाना कर दिया गया। जिन तीनों की जान बचाई है उनका कहना है कि सरकार कांस्टेबल अर्जुन राम को तरक्की दे। महिलाओं ने कहा कि अर्जुन नहीं होता तो शायद वह भगवान के प्यारे हो गए होते।