Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

टी20 में धमाका करने वाले दासुन शनाका की श्रीलंकाई टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी

नई दिल्ली

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले लिमिटेड ओवरों के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की श्रीलंकाई टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। शनाका को शुरुआत में टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद अब शुक्रवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें श्रीलंकाई टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। वह मंगलवार को ही चंडीगढ़ पहुंचे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है।