Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत के सम्मान में अपने डगआउट में लटकाई उनकी जर्सी

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत के सम्मान में उनकी जर्सी डगआउट में लटकाई। डीसी ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “(आप) हमेशा हमारे डगआउट और हमारी टीम में (रहेंगे)।” एक फैन ने कमेंट किया, “शानदार जेस्चर।” दरअसल, कार दुर्घटना में घायल होने के कारण पंत आईपीएल 2023 से बाहर हैं।