Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दिल्ली में लगेगा बाबा बागेश्वर का दरबार, जानें कब और कहां होगा कार्यक्रम

नई दिल्ली। बाबा बागेश्वर का अगला दरबार दिल्ली में लगाया जाएगा। बाबा के बड़ी संख्या में भक्तों को देखते हुए पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में बाबा बागेश्वर का दरबार लगाया जाएगा जहां भारी संख्या में उनके भक्त एक साथ उनके दर्शन कर सकेंगे और उनकी कथा का अमृतपान कर सकेंगे। बाबा का दरबार 5 से 8 जुलाई तक लगाया जाएगा। इसके पहले बाबा बागेश्वर के पटना में लगे दरबार में 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। इस पर विपक्ष ने बाबा बागेश्वर पर राजनीतिक कार्यक्रम करने का आरोप लगाया था।
भाजपा नेता विष्णु मित्तल ने अमर उजाला को बताया कि बाबा के दरबार के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है। बाबा बागेश्वर धाम के कुछ पदाधिकारियों ने भी जगह का मुआयना कर लिया है और कार्यक्रम को लेकर अपनी अंतिम सहमति दे दी है। चार दिनों के कार्यक्रम में बाबा के भक्तों को हनुमान कथा के साथ अपनी शंकाओं के समाधान का अवसर भी उपलब्ध होगा।
भाजपा नेता मनोज तिवारी और रवि गुप्ता ने बाबा का दिल्ली दरबार लगाने की सबसे पहले पहल की थी। इसमें उन्हें सफलता मिली और बाबा के कार्यक्रम को करीब से देखने वालों से अनुमति मिल गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है, जिससे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
दिल्ली में भी बाबा के दरबार में लगभग दस लाख के करीब लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। आज हुई प्रबंध समिति की बैठक में इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया गया है।