Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पति की मौत बाद पत्नी को किया बेघर

  • सास-ससुर व ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    एक व्यक्ति ने अपने माता-पिता से परेशान होकर कीटनाशक दवा गटक ली। इलाज के दौरान अस्पताल में उक्त शख्स की मौत हो गई। उसकी मौत के बाद माता-पिता ने अपनी बहू को दहेज के लिए तंग-परेशान करना शुरू कर दिया। मारपीट कर बहू को घर से निकाल दिया और उसके तीनों बच्चों को जबरन अपने पास रख लिया। गुरुवार को संगरिया तहसील के गांव ढाबां की उक्त महिला अपने पीहर पक्ष के नागरिकों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और सास-ससुर व ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा। रजनदीप पुत्री अजायब सिंह निवासी गांव ढाबां पीएस संगरिया ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पूर्व अजयसिंह निवासी वार्ड 4 गांव श्रीनगर पीएस टाउन के हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुर-सास उसे व उसके पति को तंग-परेशान करने लगे। हर समय उससे दहेज की मांग करते। इससे वह व उसका पति हर समय परेशान रहते। करीब डेढ़ माह पहले सास-ससुर ने उसे व उसके पति के साथ झगड़ा किया और उसके पति पर दबाव दिया कि वह अपनी पत्नी को छोड़ दे, नहीं तो वे उसका जीना हराम कर देंगे। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसका पति अजयसिंह उसे उसके पीहर छोड़ गया। करीब एक माह पूर्व उसके पति ने रोते हुए उसे फोन कर कहा कि मेरे माता-पिता ने मेरी जिंदगी खराब कर दी है। तुम मुझे माफ कर देना। मैंने अपने माता-पिता से परेशान होकर कीटनाशक दवा पी ली है। इस पर वह तुरन्त अपने पिता व बच्चों के साथ अपने ससुराल पहुंची। उस समय उसका पति अस्पताल में भर्ती था। वहां पर सास-ससुर भी थे जिन्होंने उसे देखकर हाथ जोड़ते हुए कहा कि हमसे गलती हो गई है, वह किसी को शिकायत न करे। तब वह अपने पति की देखभाल करती रही। करीब 19-20 बाद उसके पति की मौत हो गई। उसके बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और घर से निकल जाने की बात कही। उसने जैसे-तैसे 12 दिन निकाले। गुरुवार सुबह सास छिन्द्र कौर, ससुर सरजीत सिंह व ननदोई जसवीर सिंह ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि उससे जो होता है वह कर ले। उसके तीन छोटे बच्चों जिनमें 1 दूधमुंहा है, को जबरदस्ती अपने पास रख लिया और उसे धक्के देकर ससुराल से निकाल दिया। रतनदीप ने सास छिन्द्र कौर, ससुर सरजीत सिंह व ननदोई जसवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने तथा बच्चे दिलवाने की मांग की।