हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन की स्टार सिटी कॉलोनी निवासी पन्द्रह वर्षीय बालक गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने इधर-उधर व रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन बालक के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। शुक्रवार को बालक के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिए जंक्शन पुलिस थाना में परिवाद सौंपा। जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार पुत्र रामकुमार जाट निवासी स्टार सिटी, चक ज्वालासिंहवाला रोड, जंक्शन ने बताया कि उसका पुत्र सूर्यन चौधरी (15) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया जो लौटकर घर नहीं आया। सूर्यन चौधरी की रिश्तेदारी व आसपास के क्षेत्र में काफी तलाश एवं पूछताछ की लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नही चल पाया। करीब 5 फीट 5 इंच के सूर्यन चौधरी ने घर से जाते समय पीले रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की जिन्स तथा पैरों में जूते पहने हुए थे। सूर्यन चौधरी का मोबाइल नम्बर भी स्विच आॅफ आ रहा है। कुलदीप कुमार ने उसके पुत्र सूर्यन चौधरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश करने की मांग की।