Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बचत की सही तकनीक से हो सकता घर खर्च का बेहतर तरीके से प्रबंधन

  • वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मनाए जा रहे राष्टÑव्यापी वित्तीय साक्षरता सप्ताह-2025 के तहत मंगलवार को जिले के टिब्बी ब्लॉक की पंचायत समिति में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विषय वित्तीय समझदारी, समृद्ध महिला रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, टिब्बी से प्रशांत कुमार और बीपीएम (राजीविका) राहुल कुमार मौजूद रहे। हनुमानगढ़ से वित्तीय समन्वयक (एफसी) हरीश नंदा और मोहम्मद अली ने शिविर में मौजूद महिलाओं को घर के बजट प्रबंधन, नियमित बचत करने की आदत और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं और उनके सही उपयोग पर विशेष रूप से चर्चा की। शिविर में बताया गया कि महिलाएं अपने घर के खर्च को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकती हैं यदि वे बचत की सही तकनीकों को अपनाएं। साथ ही, राजीविका जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी गई। वित्तीय विशेषज्ञों ने महिलाओं को यह भी समझाया कि किस तरह से वे अपने छोटे व्यवसायों के लिए ऋण लेकर उन्हें सही दिशा में विकसित कर सकती हैं। बैंक अधिकारियों और वित्तीय समन्वयकों ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार और समाज में भी साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग वित्तीय साक्षरता का लाभ उठा सकें। शिविर में शामिल हुई महिलाओं ने वित्तीय शिक्षा को लेकर उत्सुकता दिखाई।