-15 दिन का दिया अल्टीमेटम
रायसिंहनगर(सीमा सन्देश)। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के विरोध में भीम आर्मी ने पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। संगठन के अध्यक्ष सुनील नायक के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई। इस व्यवस्था से आमजन में भय और आक्रोश दोनों बढ़ रहे हैं।
भीम आर्मी अध्यक्ष सुनील नायक ने कहा कि यदि 15 दिन में चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस से अपराध नियंत्रण में तत्परता दिखाने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।