Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मौत का बदला लेने के लिए आरोपी पक्ष के घरों में लूटपाट, अनाज और मवेशी तक लूटे; स्थानीय लोगों में खौफ

उदयपुर। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में पिछले दिनों हुई हत्या की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष और उसके परिजनों ने आरोपी पक्ष के लोगों के चार मकानों पर हमला कर जमकर लूटपाट की। हथियारबंद हमलावरों से जान बचाने के लिए लोग अपने घरों को खुले ही छोड़कर भाग निकले और जिसके जो हाथ लगा, लूटकर ले गए। हमलावरों ने उनके घर से सारा सामान लूट लिया। हमलावरों ने न सिर्फ अनाज लूटा, बल्कि बंधे पशुधनों को भी खोलकर ले गए।
हमले के बाद बेघर हुए परिवार की महिलाओं ने इस घटना की शिकायत कोटड़ा थाने में की है। उनका कहना है कि वह अपने घरों में लौट नहीं पा रहे और रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए मजबूर हैं।
77 लोगों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज
मामला कोटड़ा थाना क्षेत्र के लांबाहल्दू गांव का है, जहां चार परिवारों द्वारा थाने में अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कराई है। लांबाहल्दू निवासी हल्दी बाई पत्नी चुनिया गमार, महुडी देवी पत्नी मोहनलाल गमार, साजुरी पत्नी नविया गमार व बंशीलाल पुत्र फौजा गमार ने 77 लोगों के खिलाफ हमला कर लूटपाट का मामला दर्ज कराया है।
पशुधन के साथ लूट ले गए अनाज की कई बोरियां
पीड़िता हल्दी बाई की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दर्जन से अधिक लोग अपने हाथों में कुल्हाड़ी, दातरे, लाठी, तलवार आदि हथियार लेकर आए और उनके घर में जमकर तोड़फोड और लूटपाट की। हमलावर उनके घर में रखे गहने, आठ बकरियां, मुर्गे-मुर्गी, 2 बैल व 2 गाय, अनाज, 10 बोरी गेहूं, 5 बोरी मक्का, घरेलू बर्तन, गैस का चूल्हा, गैस टंकी, पंखे, चारपाई और कृषि के औजार लूटकर ले गए।
इसी तरह से बदमाशों ने महुडी देवी, साजुरी देवी और बंशीलाल के घर में भी हथियारों के साथ हमला किया और घर का पूरा सामान लूटकर ले गए। इनके पास खाने तक के बर्तन और आटा तक नहीं छोड़ा।
यह था पूरा मामला?
5 मार्च को लांबाहल्दू निवासी 40 वर्षीय रूपा के चचेरे भाई लांबाहल्दू व तेजा ने उसकी हत्या कर दी थी। तीनों खरीदारी के लिए एक साथ कोटडा गए थे। लौटते समय पुराने जमीन विवाद के चलते तीनों में बहस हो गई। प्रकाश और तेजा ने रूपा पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में गहरी चोट आने से रूपा की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी लांबाहल्दू और तेजाराम व हरिया गमार को 8 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।