Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

युवती के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी, आरोपी को पीटा:पीड़िता का आरोप- शादी करने के लिए धर्म बदलने का कहा, बोला- मारकर मां को सौंप दूंगा

उदयपुर। एक 22 साल की युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने और शादी का दबाव बनाने के मामले में एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। इस आरोप में उसके बाप और भाई को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया।
लड़का बार-बार लड़की को शादी का दबाव बना रहा था। लेकिन, जब वह नहीं मानी तो धमकाया कि तेरा दिल्ली के साक्षी हत्याकांड जैसा टुकड़े-टुकड़े कर तेरी मां को सौंप दूंगा।
इधर, पीड़िता डरते हुए थाने पहुंची तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेकिन, जब उसे कोर्ट में पेश किया तो यहां उसकी पिटाई कर दी। भीड़ ने आरोपी के पिता और भाई को भी पीट दिया।
मामला गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे उदयपुर के एसीजेएम कोर्ट का है। पीड़िता ने बुधवार को अंबामाता थाना में मामला दर्ज करवाया था।
पिटाई की सूचना मिलने पर एसपी विकास शर्मा और एएसपी मंजित सिंह 4 से 5 थानों के पुलिस जाब्ता समेत मौके पर पहुंचे और आरोपियों को भीड़ से निकालकर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव
पीड़िता बुधवार दोपहर 3 बजे अंबामाता थाने पहुंची थी। पीड़िता (22) चित्तौड़गढ़ जिले की रहने वाली है और उदयपुर में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है। जबकि आरोपी का उदयपुर में ही पार्किंग का ठेका है। पीड़िता जब थाने में पहुंची तो वह कांप रही थी।
पीड़िता ने थाने में बताया कि वह और आरोपी मोहम्मद आसिफ (23) दो साल से दोस्त है। दोस्ती के बाद वह शादी करने का कहने लगा। वह बार-बार धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था।
शादी की बात पर वह कहता कि उसे धर्म बदलकर शादी करनी पड़ेगी। इस पर उसने दोस्ती तोड़ दी। लेकिन, आरोपी मोहम्मद आसिफ इसके बाद भी उसे परेशान करता रहा।
इसके बाद मंगलवार को उसने कॉल कर धमकाया कि नहीं मानी तो तेरे टुकड़े-टुकड़े कर तेरी मां को सौंप दूंगा। पीड़िता ने बताया कि आसिफ ने कहा कि तेरा हाल भी दिल्ली की साक्षी जैसा कर दूंगा। और, 31 मई बुधवार को मारने का चैलेंज दिया।
जब उसने आरोपी के पिता अब्दुल रजाक व भाई खालिद को भी समझाने के लिए कॉल किया तो वे भी धमकाने लगे और कहा कि जैसा ये करता है वैसा कर दे नहीं तो ये तुझे मार देगा।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद भोपालपुरा थाना क्षेत्र के आयड़ में रहने वाले आरोपी मोहम्मद आसिफ को शाम 7 बजे गिरफ्तार कर थाने लाई।
कोर्ट में पीड़िता को देख कमेंट किया तो भड़क गई भीड़
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अंबामाता थाना पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची। यहां पहले से ही भीड़ मौजूद थी। पेशी के दौरान पीड़िता और मां पहले से मौजूद थी। कोर्ट में पेशी के दौरान जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तो आरोपी ने पीड़िता को कमेंट कर दिया। इतने में ही कोर्ट में मौजूद भीड़ भड़क गई और आरोपी की पिटाई करने लगी। इस पर बीच-बचाव में आए आरोपी के पिता और भाई की भी पिटाई कर डाली।
इस मामले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि कोर्ट में पेशी के वक्त आरोपी के साथ मारपीट हुई थी। लेकिन, वकीलों ने आरोपी से मारपीट नहीं की। मारपीट करने वाले लोग बाहर के थे।
पीड़िता बोली- अब दोस्ती नहीं करूंगी, पहले भी दर्ज करवा चुकी है मामला
पीड़ता जब थाने पहुंची तो वह घबरा रही थी। बार-बार कह रही थी कि वह उसे मार देगा। पीड़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी उसके साथ मारपीट कर चुका है। आरोपी की धमकी से इतना डर गई थी कि वह पुलिस से बार-बार हाथ जोड़कर खुद को बचाने की गुहार करने लगी।
पीड़िता ने बताया कि वह पहले भी मोहम्मद आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा चुकी है लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया और फिर से परेशान करने लगा।