Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में आंधी, तेज बारिश:पारा 46 डिग्री के करीब, रात में लू की तरह गर्म हवा; 3 दिन मौसम में बदलाव का अलर्ट

जयपुर. राजस्थान में तेज गर्मी के बीच शनिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शाम 4 बजे बीकानेर के नोखा में तूफानी बारिश हुई। नागौर और लूणकरणसर में आंधी चली। इससे पहले 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा गया है। ऐसे में ये शहर भट्ठी की तरह तप रहे हैं। मौसम विभाग ने राज्य में बादल छाने के साथ ही आंधी चलने की आशंका है। हालांकि इसका तापमान पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में अब सभी शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर आ गया है। टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, फलौदी, जालोर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू गया। पाकिस्तान से आ रही गर्म हवा के कारण राज्य में गर्मी तेज हो गई। सीकर में जो तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था, वह तीन डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 पर आ गया। अलवर, पिलानी, चूरू, बीकानेर, सवाई माधोपुर में भी तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।
बाड़मेर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर समेत कई शहरों में लू चलनी शुरू हो गई। वहीं, रात में भी कई शहरों में गर्म हवा चलनी शुरू हो गई। यहां रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने लगा है।
फलौदी में रात का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर
राजस्थान में दिन के साथ अब रात में भी गर्मी बढ़ने लगी है। जोधपुर के फलौदी में बीती रात न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। यहां रात में भी गर्म हवा चली। यही स्थिति जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, चूरू समेत अन्य शहरों में रही। यहां रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
3 दिन चल सकती है धूलभरी आंधी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हुआ है, जिसका असर आज से राज्य में भी पड़ेगा। पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के 15 से ज्यादा जिलों में अगले तीन दिन तक दोपहर में आंधी चल सकती है। हालांकि कुछ जिलों में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं, लेकिन उससे तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी। वहीं राज्य में बारिश होने की भी संभावना कम है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने 14 से 16 मई के दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां दिन में तेज धूलभरी आंधी चलने की आशंका जताई है।
बाड़मेर में भीषण गर्मी के बीच अस्पताल की बिजली गुल
सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में पड़ रही है। अधिकतम पारा 45 डिग्री से पार चल रहा है। इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और परिजन के लिए आफत बन गई है। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर से रुक-रुक कर बिजली कटौती हो रही है। शनिवार सुबह डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के वार्ड में मरीज गर्मी और उमस से परेशान नजर आए।