Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

रेलवे कर्मचारी के बेटे ने क्वार्टर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • शादी समारोह से पत्नी के घर लौटने पर चला पता
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जंक्शन की रेलवे मेडिकल कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले एक युवक का शव बुधवार सुबह फंदे पर झूलता मिला। मृतक युवक, महिला रेलवे कर्मचारी का बेटा था। इस घटना से कॉलोनी में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम पहुंचाया। जानकारी के अनुसार रेलवे मेडिकल कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 61 डी में राहुल (30) पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतक की पत्नी शादी में गई हुई थी। जबकि मां ड्यूटी पर थी। राहुल क्वार्टर में अकेला ही था। राहुल की पत्नी बुधवार सुबह शादी समारोह से लौटी तो किसी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। आसपास के लोगों के सहयोग से दीवार के ऊपर चढ़कर अन्दर से दरवाजा खोला गया तो कमरे में राहुल का शव चुन्नी से बनाए गए फंदे पर झूल रहा था। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग वहां पहुंचे और युवक का शव नीचे उतारा गया। सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस थाना से एएसआई कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो राहुल का शव फर्श पर पड़ा था। गर्दन पर निशान बना था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि राहुल शराब सेवन का आदी था। उसके पिता की भी पूर्व में मौत हो चुकी है। उसकी मां रेलवे में कर्मचारी है। उधर, सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना प्रभारी उदयसिंह भी मौके पर पहुंचे। जंक्शन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टाउन के राजकीय जिला चिकित्त्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। समाचार लिखे ेजाते समय तक शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी थी।