Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

विकास के लिए बदलाव जरूरी : गणेश बंसल

  • जन प्रतिनिधि को रहना चाहिए बदले जाने का डर
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    नगर परिषद के सभापति गणेश राज बंसल ने विकास के लिए बदलाव को जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर विकास करवाना है तो इसके लिए बदलाव लाना जरूरी है। यदि जनता बदलाव नहीं करेगी तो जन प्रतिनिधि को ये डर नहीं रहेगा कि मुझे भी बदला जा सकता है। उन्होंने पक्कासारणा गांव में संपर्क सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। बंसल ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है, यह अहसास जन प्रतिनिधि को हमेशा रहना चाहिए क्योंकि इसके बिना जन प्रतिनिधि मनमानी पर उतर आता है। जागरूक जनता ही ऐसे जन प्रतिनिधियों पर अंकुश लगा सकती है। उन्होंने कहा कि हमने हनुमानगढ़ शहर का जो विकास किया है, वह सबके सामने है। विशाल पार्क, जगह-जगह पार्किंग व्यवस्था, नई सड़कें, साफ-सुथरा वातावरण, सेल्फी प्वाइंट जैसे कामों से लोग हनुमानगढ़ का नया रूप देख पा रहे हैं। यह सबको साथ लेकर चलने से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि अगर जन प्रतिनिधि विकास की सोच वाला होगा तो गांवों मेंं भी विकास हो सकता है। सरकार से पैसा लाया जा सकता है। विकास पर सबका हक है। उन्होंने कहा कि विकास का पहिया केवल शहरों तक सीमित न रहकर गांव-ढाणियों तक भी घूमना चाहिए। अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो गांवों में वह परिवर्तन लाया जाएगा, जिसका ग्रामीणों को इंतजार है। बंसल ने गांवों की दशा और दिशा बदलने का वादा किया। इस मौके पर उप सरपंच हरविन्द्र सिंह, बीके 25 अध्यक्ष राजविंदर सिंह, अश्वनी सोलंकी, आत्माराम पारीक, बलराम वर्मा, हरिराम सहारण, रामप्रताप, राजविंद्र सिंह, ओमप्रकाश जालप, दयाराम चाहर, बलराम सुथार, मुकेश ढाका, देवीलाल सहारण, रामजस सहारण आदि मौजूद रहे।