– 18 केएसपी से अराइयांवाली तक 72 लाख रुपए की लागत से हुआ सड़क का निर्माण
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। 18 केएसपी से अराइयांवाली तक निर्मित किसान पथ का लोकार्पण शनिवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने किया। टाउन की कृषि उपज मंडी समिति की ओर से निर्मित करवाई गई सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष अमरसिंह सिहाग, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, मंडी समिति सदस्य हंसराज बाना, मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कृषि उपज मण्डी समिति अध्यक्ष अमरसिंह सिहाग ने बताया कि 18 केएसपी से अराइयांवाली तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण 72 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है। सड़क के बनने से ग्रामीणों को सुलभ व सरल रास्ता उपलब्ध होगा और बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर भोलासिंह कस्वां, हरबंस चिंडालिया, कृष्ण पूनिया, राजकुमार शर्मा, श्योनारायण रॉयल, अनिल जिनागल, भीमसेन, गुरप्रीत सिंह, तानाराम मेघवाल, नायबसिंह, ख्यालीराम भंवरिया, नौरंगराम माहर, ओमप्रकाश खाती आदि मौजूद रहे।