Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

शाहरुख खान की पठान से ऋतिक रोशन- जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को नुकसान?

मुंबई

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का प्रोमो सामने आते ही वायरल हो गया है। फिल्म जीरो के बाद से ही फैन्स शाहरुख को ऑनस्क्रीन देखना चाह रहे थे और अब उनकी ये इच्छा पूरी होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आएंगे। पठान की रिलीज डेट सामने आते ही ऋतिक रोशन भी चर्चा में आ गए हैं। क्या है इसकी वजह आपको बताते हैं…

कब रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म पठान में उनकी एक झलक दिखी है, हालांकि उनका पूरा लुक अभी तक सामने नहीं आया है। ऐसे में शाहरुख के लुक के लिए भी फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, और फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

क्यों चर्चा में ऋतिक रोशन?
दरअसल पठान के अलावा दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर के निर्देशक भी सिद्धार्थ आनंद ही हैं। फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी 2023 है, ऐसे में दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सिद्धार्थ और दीपिका अपनी ही फिल्मों का क्लैश नहीं चाहेंगे और आने वाले टाइम में किसी एक फिल्म की रिलीज डेट बदली जाएगी।