टाउन की बरकत कॉलोनी निवासी पवन राजा ने दिया है गीत को स्वर हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन की बरकत कॉलोनी निवासी पवन राजा पुत्र बीरबल दास के गीत श्याम बिन होली के पोस्टर का विमोचन बुधवार को वार्ड नम्बर 45 टाउन में किया गया। गीतकार/निर्माता बबुआ भुवन की ओर से लिखित इस गीत को पवन राजा की ओर से स्वर दिया गया है। पोस्टर विमोचन के मौके पर मौजूद कॉलोनीवासियों ने पवन राजा को बधाई देते हुए कहा कि मेहनत के दम पर पवन राजा यहां तक पहुंचा है। उम्मीद है वह इस क्षेत्र में काफी आगे तक जाएगा। अगर ऐसा होता है तो क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन होगा। साथ ही कहा कि दिनोंदिन तेजी से पांव पसार रहे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए पवन राजा जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। पवन राजा ने बताया कि यह गीत होली के महोत्सव पर रिलीज किया गया है। यह गीत बबुआ भुवन की ओर से लिखा गया है। वे यह गीत बचपन से सुनते आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने संगीत का प्रशिक्षण शुरू किया। अपनी मेहनत के दम पर वह आज इस मुकाम तक पहुंचा है। उसने सबसे पहले 2016 में सा रे गा मा पा रंग पुरवैया में हिस्सा लिया था। इसमें वह तीसरे राउंड तक पहुंचा था। इसके बाद संगरिया, सूरतगढ़, नोएडा सहित कई जगह कार्यक्रम किए। वे अपने पिता का पेंटर के कार्य में भी सहयोग करवाते हैं। पवन राजा ने आज की युवा पीढ़ी से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर सही रास्ते पर चलने का सन्देश दिया। इस मौके पर मोहल्ले के अनिल सहित कई नागरिक मौजूद थे।