Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘सबूत पेश करने के बावजूद आरोपी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई’

  • मां ने लगाई किशोरी को बरामद करने की गुहार
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    नाबालिग पुत्री को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग के संबंध में किशोरी की मां ने शनिवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बैनर तले एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। टिब्बी तहसील क्षेत्र की निवासी महिला ने बताया कि उसने 13 नवंबर 2024 को तलवाड़ा झील पुलिस थाना में सोनू पुत्र हनुमान बावरी निवासी तलवाड़ा खुर्द तहसील ऐलनाबाद, हरियाणा के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमे की जांच हैड कांस्टेबल कैलाश नारायण को सौंपी गई थी। परन्तु इतना समय बीत जाने के पश्चात भी जांच अधिकारी की ओर से इस मुकदमे में अभी तक आरोपी सोनू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही अभी तक उसकी नाबालिग पुत्री को बरामद किया गया है। आरोपी सोनू के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री को लेकर जाने के सबूत पेश करने के बावजूद भी जांच अधिकारी की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। महिला ने ज्ञापन के जरिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसकी नाबालिग पुत्री को शीघ्र बरामद कर आरोपी सोनू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच अधिकारी को आदेश दिया जाए। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जिला प्रभारी रेवंतराम पंवार ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो तलवाड़ा झील पुलिस थाना के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।