Sunday, June 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सब्सक्रिप्शन ले लिया है, अब क्या पैर पड़ना पड़ेगा: ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटने के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सब्सक्रिप्शन ले लिया है इसलिए ब्लू टिक दे दिया जाए। उन्होंने लिखा, “नील कमल (ब्लू टिक) वापस लगाय दें भैया ताकि लोग जान जायें कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन…हाथ जोड़ लिये रहे, अब का गोड़वा (पैर) जोड़े पड़ी?”