Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सहकारी भूमि विकास बैंक से 5% ब्याज पर कृषि लोन:राज्य सरकार ने किसानों को दी राहत, 7% पर मिलेगा अकृषि लोन

श्रीगंगानगर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने किसानों को राहत दी है। सहकारी भूमि विकास बैंक से किसानों को कृषि संबंधी लोन अब 5.05 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। अकृषि लोन पर राज्य सरकार 5 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। इस लोन पर किसानों को 7.05 प्रतिशत ब्याज देना होगा।

श्रीगंगानगर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव दीपक कुक्कड़ ने कहा कि यह फायदा नया लोन लेने वाले किसानों को मिलेगा। पुराने लोन वाले किसान पूरी राशि जमा कर नया लोन ले सकते हैं। बैंक भूमि समतलीकरण, तारबंदी, कृषि यंत्रीकरण, डेयरी, बकरी पालन और भेड़ पालन के लिए कृषि आधारित लोन देता है।

अकृषि लोन में आवास निर्माण, मरम्मत, शिक्षण संस्थान, फैक्ट्री, ईंट भट्ठा और उच्च शिक्षा शामिल हैं। पहले किसानों को 12 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा था। अब नई दरों पर लोन मिलेगा। बैंक ने लोन वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया है। 6 मार्च को रिड़मलसर, 7 मार्च को सादुलशहर, 11 मार्च को करणपुर और 12 मार्च को सूरतगढ़ में कैंप लगेंगे। नए लोन आवेदन की जांच के बाद 7 दिन में स्वीकृति मिल जाएगी।