Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सार्वजनिक पार्क एवं हॉल का लोकार्पण

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन के वार्ड 10 में सार्वजनिक पार्क एवं हॉल का लोकार्पण गुरुवार को विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने किया। इस दौरान आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लाभार्थियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हुई हैं। आमजन उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बेहद खुश है। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्य क्षेत्र की जनता की ओर से किए गए विश्वास का परिणाम हैं। नगर परिषद बोर्ड ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के शहर के सभी वार्डांे में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण से वार्ड की महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को एक अच्छा वातावरण मिलेगा। इस मौके पर रमेश कण्डा, गुरमीत सिंह, मदन बाघला, मनोज बड़सीवाल आदि मौजूद रहे।