Friday, June 20निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सौरव गांगुली बोले- विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं, वे वापसी करेंगे और शतक जड़ेंगे

नई दिल्ली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में शुक्रवार को 100 या अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 11 अन्य भारतीय क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। उस स्पेशल लिस्ट में एक नाम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी है, जो अब बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। गांगुली ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर बयान दिया है और कहा है कि वह 100 टेस्ट क्लब में उनका स्वागत करते हैं और मोहाली में व्यक्तिगत रूप से विराट का 100वां टेस्ट मैच देखने भी पहुंचने वाले हैं। 

हमारी प्रमुख और सहयोगी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, “शुरुआत में ही आपको बताता हूं कि वहां (100 टेस्ट खेलना) पहुंचने के लिए एक बहुत अच्छा खिलाड़ी होने की आवश्यकता है। भारतीय क्रिकेट में बहुत कम लोगों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। यह एक शानदार लैंडमार्क है। विराट एक महान खिलाड़ी हैं और इसके हर हिस्से के हकदार हैं।” कोहली ने अपने सीमित ओवरों में भारत की शुरुआत 2008 में की, उसी वर्ष जब गांगुली ने टेस्ट से संन्यास लिया था। 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने आगे कहा, “मैंने उसके साथ नहीं खेला है, लेकिन मैंने हमेशा उनके खेल को फॉलो किया है। अलग-अलग तरह से क्रिकेट की गतिविधियों और जिम्मेदारियों में शामिल होने के कारण मैंने हमेशा उनके क्रिकेट पर नजर रखी है। मैंने उनका करियर कब से शुरू हुआ और कैसे कुछ सालों के बाद एक अलग मोड़ लिया और यह अब महानता में बदल गया है, सब देखा है। जब आप इस स्तर पर खेलेंगे तो उम्मीदें हमेशा बनी रहेंगी।”