Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘हमें लगता है कि हम सोच रहे हैं लेकिन…’, प्रभास और पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई

फिल्‍म ‘राधे श्‍याम’ का दूसरा ट्रेलर (Radhey Shyam Trailer 2) र‍िलीज हो चुका है। प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja hegde) स्टारर इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे वक्त से है।करीब एक मिनट का ये ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस प्रोमो में एक ओर जहां प्रभास बेहतरीन डायलॉग्स बोलते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर कई धमाकेदार एक्शन सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में फैन्स फिल्म के लिए और एक्साइटिड हो गए हैं।

हमारी सोच भी लिखी होती है…
‘हमें लगता है कि हम सोच रहे हैं लेकिन हमारी सोच भी लिखी होती है’…, इस डायलॉग से ही राधे श्याम के ट्रेलर की शुरुआत होती है। ट्रेलर में पूजा हेगड़े और प्रभास के साथ ही कुछ और सेलेब्स भी नजर आते हैं। ट्रेलर में रिद्धि कुमार से लेकर जगापति बाबू भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।