हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया चालकों के खिलाफ की कार्रवाई
by seemasandesh
बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वालों के खिलाफ चलाया एकदिवसीय सघन अभियान हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक दिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। हेलमेट को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस की ओर से जगह-जगह नाके लगाकर हेलमेट पहने बगैर दुपहिया वाहन चला रहे चालकों के चालान काटे गए। दस्तावेजों के अभाव में कुछ दुपहिया वाहन को सीज भी करने की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस की ओर से जंक्शन में सूरतगढ़ फोरलेन पर जिला कारागृह के पास नाका लगाकर कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार को हेलमेट पहने बगैर दुपहिया चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। जिला मुख्यालय स्थित जंक्शन में यातायात पुलिस की ओर से सूरतगढ़ रोड पर जेल फाटक के नजदीक नाका लगाया गया। हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ऐसे वाहन चालक जिनके पास दस्तावेजों की कमी थी, उनके दुपहिया को सीज किया गया। दोपहर तक 80 चालान व 5 मोटर साइकिल सीज की गई। वहीं नो एंट्री में आने पर एक ट्रक का चालान किया गया। यातायात प्रभारी चिन्दा ने कहा कि दुपहिया वाहन चालकों से बार-बार समझाइश की जा रही है कि वे बिना हेलमेट दुपहिया न चलाएं। जब भी घर से चलें, हेलमेट लगाकर चलें। हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है जो हादसा होने पर सिर में चोट लगने से बचाता है।