अलवर (वार्ता). राजस्थान में अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र में पुलिस नकबजनी का अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर डेढ लाख रूपए बरामद किए है।
थानाधिकारी अंकेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों 20 जून को खैरथल में मेन मार्केट के एसबीआई बैंक से 4,50,000 रुपए निकलवा कर बाइक पर निकले पूर्व सैना अधिकारी मनफूल सिंह के साथ इसी तरह से चकमा देकर बैग पार कर लिया था।
उन्होंने बताया कि सैना के पूर्व अधिकारी मनफूल सिंह बैंक से निकल कर रेलवे फाटक के पास बाइक खड़ी कर पास ही सब्जी मंडी गया था। सब्जी लेकर लौटा और बैग बाइक के हैंडल में टांग दिया। जैसे ही चाबी लगाई कि हैंडल पर मैला लगा हुआ देखा। मैला साफ करने के लिए पास के दुकान से पानी लेकर साफ करने लगा। इसी दौरान उसका रुपयों एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग गायब हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना की प्राथमिकी दर्ज होते पुलिस ने टोल नाकों, गलियों आदि में तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज, आसूचना संधारित करने के साथ टीमों का गठन किया गया। हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि में कैंप किए।
जिसमें कडिया सांसी गैंग मध्यप्रदेश के मुख्य सरगना अगनदीप सांसी (35) निवासी कड़ियां सांसी पीएस बोड़ा जिला राजगढ़ (एमपी)को चोरी किए डेढ़ लाख रुपए सहित एमपी के कस्बा पचोर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध विभिन्न प्रांतों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
