नई दिल्ली। श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस मैच में अंपायर से एक बहुत बड़ी गलती हो गई। जिसका खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ा और वह मैच हार गया। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच गॉल आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 116 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 1-1 से बराबार कर ली। इस मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम गेंदबाजी कर रही थी तब उनकी एक गेंदबाज ने 10 ओवर से ज्यादा फेंक दिए।
दरअसल जब न्यूजीलैंड गेंदबाजी कर रही थी तब अंपायर से एक गलती हो गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाज एडेन कारसन ने 10 की जगह 11 ओवर फेंक दिये। कारसन बेहतरीन गेंदबाजी कर रही थी। ऐसे में उनसे एक अतिरिक्त ओवर करवाना श्रीलंका पर भारी पड़ा। कारसन ने अपने 11 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैच रेफरी वैनसिया डि सिल्वा ने भी ध्यान नहीं दिया और बड़ी गलती हो गई। इस मैच में आॅन फील्ड अंपायर डेडूनू सिल्वा और शांथा फोंसिका थीं।
इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 108 रन और सोफी डिवाइन ने 137 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के 229 रनों की साझेदारी की है, जो कि महिला वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर बना पाई।
