Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

अनलॉक पार्ट थ्री में लोगों को और मिली राहत, बढ़ी रौनक

श्रीगंगानगर। हर दिन हजारों कोविड केस मिलने और सैकड़ों लोगों की मौत के तांडव के बाद अब संक्रमण में कमी आने के साथ जिन्दगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है।
लगातार संक्रमण औ मौत के आंकड़ों में कमी के बाद सरकार ने अनलॉक पार्ट थ्री के तहत काफी छूट दी है। इसके तहत अब प्रदेश में केवल रविवार को ही पूर्णत्या लॉकडाउन रखा गया है। इसके साथ ही हॉटल,रेस्टोरेंट जीम से लेकर पर्यटन स्थल, खेल कूद संस्थानों सहित लगभग सभी कुछ अब खोल दिया गया है। ऐसे में मंगलवार को बाजार में पहले की अपेक्षा शहर में भीड़ अधिक नजर आई। हर कोई बिना किसी परेशानी और चिंता के अपना काम करते नजर आई। वहीं जीम और रेस्टोरेंट आदि के खुलने से इन संस्थानों पर भी काफी चहलपहल दिखी। लॉकडाउन में छूट के साथ ही गृह विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पुलिस मुख्यालय के जरिए निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह की सख्ती बरती गई उसी तरह की सख्ती से अब भी काम करना है ताकि संक्रमण नहीं फैले। भीड़ को काबू करने के साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बाजारों में पुलिस वाहनों से लगातार गश्त करने को कहा गया है। मॉल्स, अकादमियों और पर्यटन स्थलों पर भी दिन में तीन बार जाकर जांच करने को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *