Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आंगनबाड़ी व उप स्वास्थ्य केन्द्र में लगी आग

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के चक 13 एचएमएच आबादी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से दोनों केन्द्रों में रखा सरकारी रिकॉर्ड पूर्णतया जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड से पानी की बौछारें डालकर आग को बुझाया गया। इस मौके पर सरपंच रोहित स्वामी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी सरपंच रोहित स्वामी ने बताया कि चक 13 एचएमएच आबादी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से गुरुवार को आग लग गई। आग लगने से आंगनबाड़ी केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र में रखे सरकारी दस्तावेज व अन्य सामान जल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया जा सका।