Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आग लगने की सूचना से हड़कंप मचा:मॉक ड्रिल में सरस डेयरी में आग की सूचना पर दौड़े अधिकारी, पहले पुलिस, आखिर में डीटीओ पहुंचे

हनुमानगढ़

  • कलेक्टर बोले- आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास जरूरी

जंक्शन स्थित गंगमूल सरस डेयरी में बुधवार को आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनको मॉकड्रिल का पता चला जिस पर सभी ने राहत की सांस ली। खास बात है कि आग लगने की सूचना पर सबसे पहले पुलिस टीम पहुंची।

इसके बाद कलेक्टर एवं सबसे आखिर में डीटीओ पहुंचे। दोपहर बाद करीब 3 बजे कंट्रोल रूम ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी कि सरस डेयरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही कलेक्द्यटर जाकिर हुसैन, एसपी प्रीति जैन, एएसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, तहसीलदार दानाराम, डीटीओ जगदीश अमरावत सहित अन्य अधिकारी सरस डेयरी पहुंचे लेकिन जब पता चला कि यह सिर्फ मॉक ड्रिल थी तो सभी ने राहत की सांस ली। कलेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि वित्तीय वर्ष का समापन दिवस होने के चलते आपदा प्रबंधन की ओर से मॉक ड्रिल करवाई गई।

प्रशासनिक सिस्टम कितना सचेत है यह जानने के लिए यह मॉक ड्रिल की गई। कलेक्टर ने प्रशासन-पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के समय पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इसकी रिपोर्ट बनाकर गृह विभाग को भेजी जाएगी। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत मॉक ड्रिल रखी गई थी। इसके तहत सरस डेयरी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कंट्रोल रूम में जरिए सभी एजेंसियों को सूचित किया गया जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *