Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आठवीं ​​​​​​​क्लास की छात्रा की बोतल में मिलाया पेशाब:स्कूल बैग में मिली ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची, दो पक्षों में तनाव के बाद लाठीचार्ज

भीलवाड़ा

सरकारी स्कूल में पढ़ने गई छात्रा की पानी की बोतल में 2 छात्रों ने पेशाब मिला दिया। इतना ही नहीं, उसके स्कूल बैग में ‘I LOVE U’ लिखकर पर्ची भी रख दी। लंच के दौरान पानी की बोतल से दुर्गंध आई तो लड़की को शक हुआ। आरोप समुदाय विशेष के 2 छात्रों पर है। सोमवार को दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है।

बोतल से आ रही थी दुर्गंध
सहाड़ा (भीलवाड़ा) एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया- मामला लुहारिया गांव के सरकारी स्कूल का है। आठवीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार को अपने परिवार वालों के साथ थाने आई थी। उसने अपने ही क्लास के 2 छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, लंच के दौरान छात्रा की पानी की बोतल में से दुर्गंध आ रही थी। बैग देखा तो उसमें ‘I LOVE U’ लिखी पर्ची भी मिली। लड़की के अनुसार, यह करतूत उसी के साथ पढ़ने वाले 2 छात्रों की है।

8वीं क्लास की लड़की के बैग में पर्ची रखने और उसकी पानी की बोतल में पेशाब डालने के बाद माहौल गरमा गया है। पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को लोगों ने स्कूल के पास जमकर हंगामा किया।

8वीं क्लास की लड़की के बैग में पर्ची रखने और उसकी पानी की बोतल में पेशाब डालने के बाद माहौल गरमा गया है। पुलिस की उपस्थिति में सोमवार को लोगों ने स्कूल के पास जमकर हंगामा किया।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पुलिस सोमवार को प्रिंसिपल से बात करने स्कूल पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे और विशेष सुमदाय के मोहल्ले में घुस गए। पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

गांव में पुलिस जाब्ता तैनात
दोनों पक्षों की तनातनी को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।