Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आठवीं तक के 67 लाख बच्चों के लिए तैयार होगा कंप्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के 67 लाख विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 10 दिन में विभाग को रिपोर्ट पेश करेगी। इस कमेटी में एससीईआरटी के शैक्षिक अधिकारी, आरईआई संस्थाओं के प्रतिनिधि और विषय विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बेसिक कम्प्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कर लागू किया जाएगा। इस संबंध में शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग में सरकार की ओर से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशकों को नियुक्ति दी गई है। लेकिन उनका अभी तक जॉब प्रोफाइल जारी नहीं किया गया है। विभाग की ओर से इनका जॉब प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है।
शिक्षक दिवस पर ई एजुकेशन का शुभारंभ
जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग राज्य के विद्यार्थियों हेतु कई प्रकार से ई-नवाचार कर रहा है, जिसके तहत 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर 12 हजार से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ई-एज्यूकेशन का शुभारंभ ह्यमिशन स्टार्टह्य कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की विभिन्न पाठयक्रमों के पाठवार आॅनलाइन वीडियो तैयार करवाए गए हैं। प्रदेश के 12 हजार से अधिक विद्यालयों में आईसीटी से संबंधित वर्तमान में उपलब्ध उपकरणों/इंटरनेट का इस्तेमाल करके ई-कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।