Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आत्मविश्वास-मेहनत से आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित

  • विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित एक्शन प्लान जुलाई 2023 में दिए गए निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धनपत माली की ओर से गुरुवार को जंक्शन के नई खुंजा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव धनपत माली ने मौजूद विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम, मनोबल व आत्म-विश्वास की आवश्यकता होती है। विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए, जीवन में किसी प्रकार का कोई भटकाव नहीं होना चाहिए तभी वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा सचिव ने विद्यार्थियों को नकल विरोधी कानून, शिक्षा के अधिकार, सेव द गर्ल चाइल्ड, लिंग आधारित हिंसा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, कन्या भू्रण हत्या, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण, धूम्रपान विरोधी, प्ली बार्गेनिंग, राजस्थान पीड़ित मुआवजा, शिक्षा का अधिकार व मानव अस्तित्व के लिए पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया।