Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

आवेदन व शुल्क जमा करवाने की तिथि में बढ़ोतरी की मांग

  • एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राजकीय एनएमपीजी कॉलेज प्राचार्य का किया घेराव
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    स्टूडेंट्स फेडरेशन आॅफ इंडिया ने राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक भाग द्वितीय एवं तृतीय और स्नातकोत्तर उतर्रार्द्ध कक्षाओं (बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट सेकंड) में प्रवेश शुल्क जमा करवाने की आॅनलाइन आवेदन तिथि बढ़ाने व शुल्क जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। इस मांग को लेकर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ का घेराव किया। घेराव के बाद प्राचार्य को आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र प्रतिनिधि यश चिलाना ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक भाग प्रथम (बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट सेकंड) में प्रवेश शुल्क जमा करवाने की आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है जबकि अभी तक कुछ कक्षाओं के परीक्षा परिणाम नहीं जारी हुए हैं। इससे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। अभी बहुत से छात्र-छात्राएं प्रवेश शुल्क जमा करवाने के लिए वंचित रह गए हैं। आॅनलाइन वेबसाइट और इंटरनेट की दिक्कत से छात्र-छात्राओं की फीस जमा नहीं नही हो पा रही है। इसलिए तिथि को आगे बढ़ाया जाना जरूरी है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रवेश शुल्क की तिथि आगे बढ़ाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही आॅनलाइन प्रवेश शुल्क की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो आंदोलन किया जाएगा। यश चिलाना ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो छात्र-छात्राएं एसएफआई कार्यालय या हेल्पलाइन नम्बर 77408-10760 और विद्यार्थी सोशल मीडिया पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर छात्रसंघ सचिव कुलदीप कालवा, अल्ताफ नागरा, नवनीत सखीजा, आकाश चिलाना, लालचंद भाकर, तरसेम मौजूद थे।