Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इंदिरा आवास तोड़ने व अतिक्रमण हटाने के विरोध में आमरण अनशन छठे दिन भी जारी

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। भादरा विधानसभा क्षेत्र के गांव बरवाली में कथित रूप से इंदिरा आवास तोड़ने व अतिक्रमण हटाने के विरोध में रामगढ़ उप तहसील के आगे संघर्ष समिति व पीड़ित परिवार जनों के द्वारा चल रहा आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। वही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर आंदोलन कर रहे संघर्ष समिति के सदस्यों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। संघर्ष समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण को लेकर पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है वहीं उक्त मामले की जांच गत दिनों जिला परिषद हनुमानगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के द्वारा की गई जांच में सरपंच में संबंधित अधिकारियों के द्वारा पद का दुरुपयोग करना बताया जाने के बावजूद भी कार्रवाई ना होने के चलते संघर्ष समिति के सदस्यों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय किया गया जिसमें दोषियों पर कार्रवाई ना होने के चलते चक्का जाम कर आंदोलन को तेज करने की रणनीति बना रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण भाकर ने बताया कि राज के दबाव में जांच करने वाले अधिकारियों को एपीओ कर दिया गया मगर संघर्ष समिति व पीड़ित परिवार हार नहीं मानेंगे न्याय नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे वही आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर राजनेता व ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचकर मदद कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण भाकर, भाजपा गोगामेडी मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह मेहरड़ा, हनुमान प्रसाद भार्गव, मांगू सिंह राठौड़ धर्मपाल कस्बा गिरधारी सिंगाठिया,सुचित भाभू,देवीलाल होदकासिया,अनिल भाकर ,मुकेश कुमार ,रोबिन कुमार,मुकेश चोपड़ा ,आजाद सिह, व विजय सिह आदि ने पहुंचकर रोष प्रकट किया। विदित रहे बरवाली गांव में प्रशासन के द्वारा रणवीर धानक का इंदिरा आवास को तोड़कर व अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर रामगढ़ उपतहसील कार्यालय के आगे 9 जून से अनिश्चितकालीन धरना लगाया वही परिवार के चार सदस्यों ने 12 जून से आमरण अनशन पर बैठ गए जिनमें से हेतराम व मुंशीराम को गत रात्रि तबीयत बिगड़ने से धरना धरना स्थल से जबरदस्ती उठाकर रामगढ़ सीएससी में भर्ती करवा दिया गया। जिसके बाद न्याय दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार शाम को रामदास बरवाली व संतलाल धानक भूख हड़ताल पर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *