Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इण्डिया गठबंधन के आह्वान पर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन

भादरा (सीमा सन्देश न्यूज)। शुक्रवार को संसद भवन से निलंबित सांसद के पक्ष इण्डिया गठबंधन के देशव्यापी आह्वान पर पर माकपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक बलवान पूनिया के नेतृत्व में स्थानीय एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस पहले सभी कार्यकर्ता श्योपत सिंह किसान भवन में इकट्ठा हुए,वहां जुलूस के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी बाजÞी करते हुए उपखण्ड कार्यालय भादरा पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हमारे देश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं। आज जनता के चुने हुए सांसदों को लोकसभा ओर राज्यसभा से जिस तरीके से निलंबित किया जा रहा है। यह कदम तानाशाही की ओर बढ़ रहें हैं। आज पूरे देश भर में इण्डिया गठबंधन के आह्वान पर विपक्ष सड़कों पर उतरा है। देश भर में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सरकार की मंशा है कि सांसदों को निलंबित कर आम जन विरोधी विधेयक संसद में पास किये जाएं। इस मौके शेरसिहं गोस्वामी, माकपा तहसील सचिव जेपी ढाका, पंचायत समिति सदस्य सुरजीत बिजारणियां, अजय ढील, पूर्व पंचायत समिति प्रधान धर्मपाल मेघवाल, मनीराम लंकेश्वर, सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम कड़वासरा, सरपंच भरतलाल पारीक, किसान सभा तहसील अध्यक्ष बिनोद धुआं, तहसील सचिव रोहतास सोलंकी, पूर्व सरपंच केहरसिंह महला, पूर्व सरपंच रणबीर भाकर, रणबीर झाझडिया, इस्लाम कुरेशी,अमित ढिलकीवाला, सुशील पारीक, राजु ढाका, बलजीत पारीक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।