बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा को बर्थ एनिवर्सरी पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 9 सितंबर को ‘शेरशाह’ का जन्मदिन होता है, इसलिए सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कैप्टन विक्रम को याद किया है।
इमोशनल पोस्ट किया शेयर
एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के साथ एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय शेरशाह, वह कहते हैं कि जो हमारे जीवन को इंसपायर करते हैं, वह हमारे दिलों में हमेशा रहते हैं। और कैप्टन विक्रम बत्रा, आपने अपने पराक्रम, ज्ञान, आकर्षण और आपके देश प्रेम से हमारे जीवन को बेहद प्रभावित किया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे… आपकी प्यार भरी याद में, जय हिंद।’
विक्रम बत्रा का रोल हद करीब है
सिद्धार्थ ने हाल ही में अपनी आखिरी फिल्म, ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने समान रूप से उनके काम को सराह रहे हैं। विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ के बेहद करीब है क्योंकि उनके दादा ने भी भारतीय सेना में सेवा की थी।
अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, “मैं अपने दादा की तरह भारतीय सेना में रहना पसंद करता, जिन्होंने देश की सेवा की और 1962 में भारत-चीन युद्ध में लड़े।” आगे बात करते हुए कहते हैं, “मैनें इस फिल्म के से बहुत कुछ सीखा है, हालांकि मैंने अपने दादा से सेना का थोड़ा सा अनुभव किया है, आर्मी में प्रोटोकॉल और डिस्पिलिन सबसे ज्यादा जरुरी है।”
‘मिशन मजनू’ में दिखेंगे
फिल्म में उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी भी मेन रोल में थीं। उन्होंने फिल्म में डिंपल चीना की भूमिका निभाई थी। इस बीच, सिद्धार्थ अगली फिल्म ‘मिशन मजनू’ है इसमें उनके साथ साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना दिखाई देंगीं।
