Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग 12 लाख की नकदी सहित 40 लाख रुपए का नुकसान

भीलवाडा (वार्ता). राजस्थान के भीलवाड़ा में महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एएनएम के सरकारी आवास में इलेक्ट्रिक स्कूटी भभक गई। यह हादसा स्कूटी को चार्ज लगाने के मात्र दो ही मिनिट में हो गया और देखते ही देखते आग किचन, डायनिंग हॉल एवं दो कमरों में फैल गई। इस दौरान एएनएम की बेटी कमरे में सो रही थी, जिसे एएनएम ने पीछे के गेट से बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 12 लाख रुपये की नकदी सहित 40 लाख रुपये का घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। आग पर दमकल की मदद से आधे घंटे बाद काबू पाया जा सका। काशीपुरी डिस्पेंसरी में एएनएम के पद पर कार्यरत उर्मिला व्यास ने बताया कि उनके क्वार्टर पर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज पर लगाया। मात्र दो ही मिनिट में स्कूटी भभक उठी। यह देखकर उन्होंने कमरे में सो रही अपनी बेटी अंजलि व्यास को मकान के पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला और वे भी बाहर आ गई। उधर स्कूटी से उठी आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते कीचन, डायनिंग हॉल व दो कमरों को अपने आगोश में ले लिया। इस बीच, आस-पास के लोग भी आ गये। दमकल एवं पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस एवं दमकल मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। व्यास ने बताया कि इस अग्निकांड से मकान में रखे टीवी, फ्रीज, पंखे, डेढ़ लाख रुपये कीमत का कैमरा, 2 कंप्यूटर, आलमारियां, सोफा, पलंग, फर्नीचर, कपड़े, बिस्तर, 12 लाख रुपये की नकदी सहित करीब 40 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।