16वां वेतनमान समझौता लागू करवाने सहित तीन सूत्री मांग हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों ने 16वां वेतनमान समझौता लागू करने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर आॅल राजस्थान को-आॅपरेटिव बैंक आॅफिसर्स एवं एम्पलाइज यूनियन के बैनर तले बुधवार को काली पट्टी बांधकर जंक्शन स्थित प्रधान कार्यालय के सामने एकदिवसीय सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों ने नारेबाजी कर समझौता लागू नहीं करने पर नाराजगी जताई। यूनियन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले करीब साढ़े चार साल से 16वां वेतनमान समझौता लम्बित है। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने व रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग यूनियन की ओर से की जा रही है। इन मांगों को लेकर प्रदेश के सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार 16वां वेतनमान समझौता लागू करती है तो सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। यह सिर्फ बैंकों की ओर से देय होना है। फिर भी वेतन समझौते को लागू करने में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ अन्य संस्थानों के कार्मिकों को दिया जा रहा है लेकिन इसे सहकारी बैंक पर लागू नहीं किया गया है। वर्तमान में स्टाफ स्ट्रेंथ भी 126 है जबकि कार्यरत 80 का स्टाफ है। स्टाफ की भर्ती की जाए। इसके अलावा बैंक में समायोजित किए गए स्पिनफैड के कर्मचारियों को भी बैंक के अनुरूप समान वेतन नहीं मिल रहा। उन्हें भी बैंक कर्मियों के बराबर वेतन देने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को जयपुर में शीघ्र बैंक के समक्ष विशाल प्रदर्शन इन मांगों को पूरा करवाने के लिए किया जाएगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो उसके बाद भी 14 अगस्त को प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से एक दिन की हड़ताल की घोषणा की गई है। बेमियादी हड़ताल पर भी जाने का निर्णय बैंक कर्मचारी ले सकते हैं। इस मौके पर यूनियन उपाध्यक्ष प्रभुसिंह मीणा, मुकेश बैरवा, जितेंद्र पाल सिंह, सुरेंद्र गोदारा, रमेश स्वामी, संजय, शैलेंद्र गुप्ता, प्रदीप यादव, पार्वती, नेमचंद, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।