Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

एनजीओ के नाम पर वसूली का आरोप, मुकद्दमा दर्ज

श्रीगंगानगर (सीमा संदेश)। शहर के पुरानी आबादी इलाके में एक एनजीओ के नाम पर लोगों से 100-100 रूपए वसूलने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने जागरूक लोगों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार पुरानी आबादी निवासी रामकिशन और ज्योति उप्पल ने रिपोर्ट में बताया कि महिला शक्ति एनजीओ द्वारा विधवा पेंशन योजना, बस व ट्रेन में यात्रा के लिए फ्री पास, बच्चों की निशुल्क शिक्षा आदि जैसे कार्याें के लिए कैंप लगाकर फार्म भरवाए जा रहे थे। इसकी एवज में वहां मौजूद एनजीओ के लोगों द्वारा जनता से 100-100 रूपए वसूल किए गए। उक्त परिवादी के अनुसार इस तरह के कार्य नगर परिषद द्वारा निशुल्क किए जाते हैं, जबकि महिला शक्ति की जिला उपाध्यक्ष सीमा देवी द्वारा उक्त फार्म भरवाने के बदले रूपए लिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर महिला शक्ति के जिला उपाध्यक्ष सीमा देवी, जिला अध्यक्ष पवन जाखड़ पर केस दर्ज कर जांच एएसआई महेंद्र सिंह के सुपुर्द कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *