हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पीसीसी सचिव एवं जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने शनिवार को घग्घर नाली बेड के तटबंधों का जायजा लिया। 2 केएनजे और करणीसर-सहजीपुरा के पास तटबंधों का अवलोकन कर वहां मिट्टी से कट्टे भर बंधों की मजबूती का कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों को प्रोत्साहित किया। मनीष गोदारा ने कहा कि प्रशासन और सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी भूमिका मनरेगा श्रमिक निभा रहे हैं। किसान भी बंधों की मजबूती के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। पंचायतों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। बहाव क्षेत्र के किसानों को विशेष निगरानी रखनी चाहिए। जहां भी आवश्यक लगे वहां मिट्टी के थैले आदि भरकर लगाने चाहिएं। उन्होंने आमजन से भी प्रशासन की ओर से की जा रही अपील का पालन करने को कहा।
