हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन स्थित कुम्हार धर्मशाला में रविवार को 754 के किसान संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व किसान नेता रमेश दलाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए 754 के किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलीप छिम्पा एवं प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने रमेश दलाल को बताया कि एनएच के अधिकारी एवं कर्मचारी किसानों को प्रताड़ित कर रहे हैं और उन पर झूठे मुकदमे भी दर्ज करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान शांतिपूर्ण अपने खेतों में कार्य कर रहे हैं परंतु एनएच के अधिकारी एवं कर्मचारी किसी ना किसी बहाने से किसानों के जमीनों को हथियाने के प्रयास में लगे हैं। किसान नेता रमेश दलाल ने बताया कि केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार दोनों सरकारे ही किसान विरोधी नीतियों के तहत किसानों की जमीनों को हथियाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि एनएच भारतमाला प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिये किसानों की जमीनों को कोड़ियों के भाव मे हड़पने की योजना बना चुकी है और इस योजना को तोड़ने के लिए ही किसान प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की वादाखिलाफी के विरोध में न्यायालय का सहारा लेते हुए न्यायिक प्रक्रिया के सहारे अपनी जमीनों के पुरे दाम लेंगे। उन्होंने आगे की योजना के बारे में किसानों को बताते हुए कहा कि 2 जुलाई को किसान उन सभी अधिकारियों के खिलाफ सिविल कोर्ट में नियमों की अवहेलना करने का मुकदमा तो दर्ज करवाएंगे। रमेश दलाल ने 21 जून को जिला कलेक्ट्रेट पर किए जाने वाले प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करते हुए 2 जुलाई को उक्त रणनीति के तहत प्रदर्शन करने की घोषणा की।
इस मौके पर अध्यक्ष दिलीप छिंपा प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा हरियाणा के किसान नेता राकेश फगड़िया, एटा सिंगरासर संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई व अन्य किसान नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।